खगड़िया. सदर प्रखंड के बेला सिमरी गांव में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ मंगलवार से शुरु हो रहा है. यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में कुमारी कन्याओं ने भाग लिया. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नारी शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ शृंखला अंतर्गत 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं युग संगीत प्रवचन 11 अप्रैल 2025 तक होगा. गायत्री महायज्ञ कमेटी के संयोजक सह बेला पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, उप संयोजक जनार्दन यादव मुखिया बहुआरा, संरक्षक गोपाल केसरी, रामानंद पासवान, अध्यक्ष मिथलेश पासवान, बेला सिमरी उपाध्यक्ष रतन सनी, बहुआरा सचिव पंकज महतो, कोषाध्यक्ष शशि रंजन उर्फ राजू केसरी, उप सचिव रामू शर्मा मिस्त्री, उपकोषाध्यक्ष रामबाबू केसरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

