बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौन बहियार में ट्रैक्टर से खेत जुताई करने पहुंचे किसान पर गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित किसान चौढली गांव निवासी मो इरफान ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित किसान के मुताबिक दिघौन मौजा में दो बीघा 15 कट्ठा उनकी जमीन है. मंगलवार को जमीन के जुताई को लेकर परिजनों के साथ ट्रैक्टर के साथ खेत पर पहुंचकर जुताई करवा रहे थे. इसी दौरान मधेपुरा जिले के सुखार घाट गांव के मो अख्तर समेत अन्य अपराधियों ने मेरे खेत पर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हालांकि उक्त गोलीबारी की घटना में मेरा भतीजा मो मजरुल और मो जहरुल बाल बाल बच गए एवं किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हुए इसके अलावे पीड़ित ने बताया कि गत 9 जनवरी को भी नामजद आरोपितों द्वारा रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की गई थी. इसको लेकर बेलदौर थाना में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज़ करवाया बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों द्वारा फिर से गोलीबारी करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंचे टोल फ्री 112 पुलिस पदाधिकारी के पहुंचने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है मामले की जांच की जा रही है. घटना में संलिप्त आरोपित बच नहीं पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

