खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के एक गांव की आंगनबाड़ी सेविका के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़िता के आवेदन पर अलौली थाना में 530/25 प्राथमिकी दर्ज की गयी. पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कहा कि शहरबन्नी गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव पिता स्व भिखन यादव, मन्नु कुमार, अभिषेक कुमार पिता कृष्ण कुमार यादव, मनीषा देवी हरवे-हथियार से लैस होकर सरकारी भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. कृष्ण कुमार यादव ने थ्रीनट दिखाते हुए पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. विरोध की तो कृष्ण कुमार यादव ने गलत नियत से मेरा बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया. ब्लाउज में से पांच हजार रुपये निकाल लिया व ब्लाउज भी फाड़ते हुए छेड़खानी की. मना करने पर लात-घूसे से बुरी तरह से मारपीट करने लगा. कहा कि उसी दौरान कृष्ण कुमार यादव ने जान मारने की धमकी दी. कृष्ण कुमार यादव ने मेरे मोबाइल पर फोन करके भी लगातार गाली-गलौज कर जान से मारने का धमकी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

