चौथम. प्रखंड की धुतौली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलिए द्वारा ठगी के मामले में आरोपित पर शुक्रवार को चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय है आवास योजना में ठगी मामले को लेकर पीड़ित लगमा निवासी रामचंद्र गोस्वामी द्वारा बुधवार को चौथम थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गयी थी. इसमें उनके द्वारा कहा गया था मंगलवार को उनके बैंक खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि आयी थी. जिसके बाद भरपुरा गांव निवासी मनोरंजन सिंह द्वारा डरा धमका कर 15 हजार रुपये ले लिया गया है. पीड़ित ने बताया कि उनको कहा गया कि उनके खाते में 40 हजार रुपए भिजवाये हैं. अगर 20 हजार नहीं दिया तो सभी राशि लौटवा लेंगे. जिसके बाद मजबूर होकर वे 15 हजार रुपये दे दिए. इसके बाद वे बुधवार की सुबह मुखिया डॉ पार्वती कुमारी के पास गए. तब उन्हें जानकारी मिला कि उसके साथ धमकी देकर ठगी किया गया है. इधर मामले में मुखिया डॉ पार्वती कुमारी द्वारा मामले से डीएम एवं डीडीसी सहित बीडीओ को अवगत कराया गया. मामले में चौथम बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने भी आवास योजना में बिचौलिए पर कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद शुक्रवार को आरोपित मनोरंजन सिंह पर चौथम थाना में सरकारी योजना में ठगी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया गया. चौथम थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है