खगड़िया. सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड वार्ड परिसर में सोमवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया. यह आयोजन राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 29 मार्च तक होगा. परिवार नियोजन पखवारा का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ रामेंद्र कुमार ने किया. सिविल सर्जन ने कहा कि मिशन परिवार विकास अंतर्गत सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से लोगों तक परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी निदान के लिए जानकारी देना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर जहां स्थायी समाधान को लेकर महिला व पुरुष बंध्याकरण के लिए सरकार द्वारा मुफ्त सुविधा दी जा रही है. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्थायी निदान और बच्चों के बीच अंतराल के साथ साथ गर्भनिरोधक सुईं, कॉपर-टी, माला-एन, कॉन्डम, छाया टेबलेट के अलावा आपातकालीन स्थिति में एपी लिप्स की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि बंध्याकरण बाद पुरुष आधे घंटे बाद ही घर जा सकते हैं. महज दो दिनों बाद सामान्य कार्य और सात दिन में अपने नियमित काम कर सकते हैं, जबकि महिलाएं ऑपरेशन के अगले दिन से कार्य कर सकती है. हर वर्ष अस्पताल परिसर में कैम्प के माध्यम से मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन जागरूकता पखवाड़ा आयोजित कर मुफ्त में गर्भनिरोधक गोलियां के अन्य सुविधाएं की जानकारी दी जाती है. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डॉ बलवन कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, पीरामल फाउंडेशन के मृणाल कुमार, यूएनएफपीए के राजेश पांडे, टीकाकरण प्रभारी विभा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

