मानसी. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार आयोजित जनता दरबार में जमीन विवाद एवं राशनकार्ड से जुड़े कुल छह मामले आये. मानसी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता सभी मामले की सुनवाई की गयी. जनता दरबार में आये जमीन संबंधी एवं राशनकार्ड से जुड़े चार मामले का निष्पादन मौके पर कर दिया गया. जहां दो लंबित मामले को लेकर संबंधित कर्मचारी को निर्देशित किया गया है जो मामलों का समाधान दोनों पक्षों की सहमति से किया जा रहा है. मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य अरुण सदा, चंदन यादव, गुड्डू साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

