मानसी. शहर के स्टेशन रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मानसी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चकहुसैनी वार्ड संख्या 13 निवासी पूर्व वार्ड सदस्य जवाहर सिंह की 60 वर्षीय पत्नी ईश्वर परी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने बताया कि सोमवार को ईश्वरी परी देवी को नर्सिंग होम पर भर्ती कराया गया. जैसे ही नर्सिंग होम के चिकित्सक द्वारा दो इंजेक्शन दिया गया. ईश्वर परी देवी की तबीयत और बिगड़ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. जवाहर सिंह ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण पत्नी की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है