7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ी सी बारिश में घरों में घुस रहा नाले का पानी

थोड़ी सी बारिश में घरों में घुस रहा नाले का पानी

खगड़िया, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहर में नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है. शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव है. शहर की सूरत बिगड़ने के साथ ही नगर परिषद के व्यवस्था की पोल खुल गई है. ऐसा नहीं है कि रहनुमाओं को जानकारी नहीं है. जनप्रतिनिधि सहित जिले के आला अधिकारी भी आते-जाते समस्याओं से जूझते हैं पर कोई सुधार नहीं हो रहा है. एक-दो सड़कों को छोड़ दें तो ज्यादातर की गिट्टी उखड़ने लगी है.

कई मुहल्लों में तो महीनों भर जलजमाव रहता है. स्थिति ऐसी है कि थोड़ी सी बारिश होने पर नालों का पानी घरों में घुस रहा है. इस कारण बोरिंग से निकलने वाला पानी भी प्रदूषित हो गया है. शुक्रवार को हुई बारिश से अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, मेन रोड, पूरब केबिन रोड सहित अन्य सड़कें जलमग्न हो गयी. वहीं शहर के बायपास की सड़कों का तो हाल बदहाल है. दो दो फीट गहरे गड्ढे और तो और हर पांच कदम पर इस तरह के गड्ढे नजर आ रहे. जिस कारण बायपास की सड़कों पर चलना दूभर हो गया है. बायपास की सड़कें हल्की बरसात में भी झील में तब्दील हो जाती है. जलजमाव के कारण सड़कों का अनुमान नहीं लगाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें