15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे चिकित्सक, निकाला कैंडल मार्च

आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

खगड़िया. कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या किए जाने के विरोध में जिले के चिकित्सकों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला. इस दौरा बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कैंडल मार्च आईएमए भवन गौशाला रोड से निकलकर आरओवी होते हुए राजेंद्र चौक पर समाप्त हुआ. राजेंद्र चौक पर चिकित्सकों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपितों पर कार्रवाई करने की आवाज उठायी. आईएमए के एस जेड रहमान ने कहा कि यदि आरोपितों पर अविलंब कार्रवाई नहीं कि गयी तो देशव्यापी हड़ताल किया जायेगा. मौके पर आईएमए सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार, आईएमए व आईडीए संयोजक डॉ प्रेम कुमार, डॉ एस जेड रहमान, डॉ पवन कुमार, डॉ वर्षा कुमारी, डॉ ऋतुराज, डॉ अनुराग कुमार, वासा के सचिव डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ एसके पंसारी, डॉ अभिषेक कुमार, आईडीए के सचिव डॉकुमार देवव्रत, डॉ जैनेंद्र नाहर, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ नवनीत केडिया, डॉ राजेश कुमार, डॉ अमित आनंद, डॉ आर्णव आलोक सहित पारा मेडिकल के दर्जनों छात्रों ने केडल मार्च में भाग लिया. आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें