खगड़िया. कोसी इलाके का मशहूर खगड़िया का 137वां गोपाष्टमी मेला शुक्रवार से शुरु हो गया. 10 दिवसीय गोपाष्टमी मेला का उद्घाटन प्रभारी डीएम सह डीडीसी अभिषेक पालासिया ने किया. सन्हौली स्थित गौशाला परिसर में आयोजित मेला के उद्घाटन से पहले प्रभारी डीएम ने पहले गौ पूजा की. इसके बाद फीता काटकर 10 दिवसीय गोपाष्टमी मेला का शुभारंभ किया. बताया जाता है कि यह मेला पिछले 136 वर्षों से आयोजित हो रही है. मेला में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मेला कमेटी के सचिव प्रदीप दहलान ने बताया कि मेला में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया जा रहा है, जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी. मेला में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसको लेकर एहतियातन कई उपाय किये गये हैं. उन्होंने कहा कि मीना बाजार लगाया जा रहा है. गौशाला कमेटी के सचिव प्रदीप दहलान ने बताया कि मेला में झूला आकर्षण का केंद्र रहेंगा. मौत की कुंआ रहेगा. सभी उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था रहेंगी. प्रशासन के तरफ से आश्वासन दिया गया मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. मौके पर एसडीओ धनंजय कुमार, अपर समाहर्ता विजयंत, बीडीओ पूरण साह, एएसपी सह एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, बजरंग बजाज, डॉ एसके पंसारी, व्यवसायी प्रमोद केडिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, रतन झा, कौशल सिंह, त्रिभुवन केडिया, संजय अग्रवाल, नारायण बजाज, अधिवक्ता ओम प्रकाश अग्रवाल, अधिवक्ता नागेश्वर गुप्ता, अधिवक्ता राज किशोर सिंह, उज्ज्वल तुलस्यान, राजेश अग्रवाल, दीपक सिन्हा, राजद नेता प्रकाश राम, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू सिंह, केसरी नंदन व्यायामशाला के सचिव शंकर सिंह, धर्मवीर गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

