21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान गोष्ठी में रबी फसल उत्पादन को लेकर हुई चर्चा

पराली जलाने के उपरांत उसके दुष्प्रभावों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभा हॉल में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. किसान गोष्ठी में उप परियोजना निदेशक आत्मा शंभू कुमार, सहायक निदेशक बीज विश्लेषक रचना कुमारी एवं चौथम बीडीओ रंजीत कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से कृषकों के बीच रबी फसल से संबंधित मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान बिंदुबार रबी फसल के उत्पादन, भंडारण प्रसंस्करण एवं विपणन मुद्दे पर चर्चा करते हुए सारे पहलुओं को वैज्ञानिक तौर तरीके से किसानों को जानकारी दी गई. वहीं दूसरी ओर खरीफ धान फसल की प्रणाली को खेतों में ना जलाकर इसके उपयोग विधि को बताते हुए इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. पराली जलाने के उपरांत उसके दुष्प्रभावों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई. जबकि मौके पर विश्लेषकों द्वारा रासायनिक खाद के दुष्प्रभाव तथा स्वयं निर्मित खाद वर्मी कंपोस्ट बीज विस्तारीकरण, टीकाकरण आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उपस्थित कृषकों को जानकारी दी गई. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास, आत्मा कृषि पदाधिकारी निर्मल कुमार, बीटीएम राजेश कुमार, पिंकेश कुमार, कृषि समन्वयक रूपेश कुमार, संजय कुमार, रविशंकर कुमार, श्रेया चौधरी एवं विभिन्न पंचायत के कृषि सलाहकार मौके पर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel