7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नम आंखों से श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे को दी विदाई, लगाये जयकारे

नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु जगह-जगह मां की पूजा अर्चना एवं आरती करने के साथ भव्य स्वागत किया

राजेंद्र चौक वसंती चैती दुर्गा व केबिन रोड स्थित मां शेरावाली की प्रतिमा का शोभायात्रा के साथ किया गया विसर्जन खगड़िया. मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमा को शोभायात्रा के साथ नम आंखों से विदाई दी गयी. शहर के राजेंद्र चौक, पूर्वी केबिन ढाला, सन्हौली पोखर तथा बछौता स्थित मंदिर से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कमेटी के सदस्यों के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से प्रतिमा विसर्जित किया. जगह-जगह महिलाओं द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का खोईचा भी भरकर उनसे आशीर्वाद की कामना की. देर शाम विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी थी. राजेंद्र चौक बड़ी वसंती चैती दुर्गा माता व पूर्वी केबिन ढाला स्थित मंदिर से मां शेरावाली माता की प्रतिमा का विसर्जन के साथ श्रद्धालुओं ने थाना रोड, मेन रोड, लोहापट्टी, एसडीओ रोड, मील रोड, एनएसी रोड, स्टेशन रोड होते हुए नगर भ्रमण किया. प्रतिमा का विसर्जन सीढ़ी घाट में हुआ. इससे पूर्व नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु जगह-जगह मां की पूजा अर्चना एवं आरती करने के साथ भव्य स्वागत किया. मौके पर व्यवसायियों ने शोभा यात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं का पेयजल ठंडा, लस्सी, शरबत के साथ फूलों के वर्षा के साथ स्वागत किया. शोभायात्रा में कमेटी के मीडिया प्रभारी अमित कुमार प्रिंस, भूषण यादव, प्रेम यादव, कुणाल यादव, सदानंद यादव, मुकेश, सोनू आदि युवा विदाई गीत पर झूम रहे थे. शोभायात्रा में चल रहे कमेटी के अध्यक्ष कमल कुमार, पंकज कुमार रंजन, वकील यादव, प्रो. विनोद कुमार, राजू जायसवाल, किशोर कुमार रवि ने नगर वासियों की सेवा भाव देखते हुए आभार वक्त किया. शांति सौहार्द के साथ चैती दुर्गा पूजा व मेला सम्पन्न होने पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने जिला प्रशासन, बड़ी वसंती चैती दुर्गा पूजा कमेटी राजेंद्र चौक के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel