गोगरी. नगर परिषद गोगरी के वार्ड 3 के वार्ड सदस्य अमन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र भेजकर वार्ड 3 में उपस्वास्थ्य केंद्र के स्थापना की मांग की है. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है की नगर परिषद गोगरी जमालपुर वार्ड संख्या-03 में उपस्वास्थ्य केंद्र का होना अतिआवश्यक है. क्योंकि रात के समय में घर में किसी भी व्यक्ति के तबीयत खराब होने पर रात में सरकारी अस्पताल जाने के लिए 10 से 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. उस क्रम में किसी महिला को प्रसव में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जबकि नगर परिषद गोगरी जमालपुर वार्ड 03 में सरकारी जमीन है, उसमें उपस्वास्थ्य केन्द्र बनवाने के लिए जमीन उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

