17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी- रिफाइनरी से गुवाहटी जाने वाले कच्चे तेल की हो रही चोरी, टैंकर जब्त, प्राथमिकी दर्ज

मामला महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी नंदनया बहियार की

मामला महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी नंदनया बहियार की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर व पंप सेट, ड्रील मशीन को किया जब्त, वाहन चालक फरार महेशखूंट. थाना क्षेत्र के गौछारी नंदनया बहियार में कच्चे तेल की चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना बीते गुरुवार रात एक बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि आधे दर्जन से अधिक बदमाशों ने स्थानीय लोगों की मदद से बरौनी रिफाइनरी से गुवाहाटी-असम जाने वाली कच्चे तेल की पाइप को काटकर पंप सेट से चोरी की जा रही थी. पंप सेट के माध्यम से टैंक लारी में भरा जा रहा था. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नंदनया बहियार में छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही चोरी में शामिल चोर व स्थानीय लोग फरार हो गया. लेकिन, पुलिस ने चोरी में उपयोग किए जा रहे टैंकर, ड्रील मशीन, पंप सेट आदि को जब्त कर लिया. थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब-इंस्पेक्टर राजू कुमार, पुलिस बल सुमित्रा कुमारी, बाबूलाल राम घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी किया. पुलिस को देखते ही बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मकई के खेत में भागने में सफल हो गया. पुलिस ने एक हजार लीटर कच्चा तेल किया बरामद पुलिस ने टैंक लौड़ी के साथ 1000 लीटर कच्चा तेल बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी राकेश कुमार, गोगरी प्रभारी डीएसपी त्रिलोकी नाथ मिश्रा घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जांच की. एसपी ने अपराधियों को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश दिया. वहीं मौके पर बरौनी रिफाइनरी के सुपरवाइजर अरुण कुमार ने महेशखूंट थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया. थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि टैंक लाॅरी बीआर-19एस 5304 को जब्त किया गया है. पहले भी कच्चे तेल की हो चुकी है चोरी बताया जाता है कि बरौनी से गुवाहटी -असम जाने वाली कच्चे तेल की पाइप से पहले तेल की चोरी हो चुकी है. बीते एक साल पूर्व हुई चोरी मामले में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि जब तेल की चोरी होती है तो बरौनी रिफाइनरी में पता चल जाता है. रिफाइनरी के अधिकारी द्वारा संबंधित इलाके के पुलिस को घटना की जानकारी देती है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले की जांच करती है. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel