प्रखंड वाइज लगाया गया था काउंटर, शिक्षकों नहीं दिया जा रहा था पावती रशीद खगड़िया. शिक्षकों की सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान के लिए शिक्षक दरबार गुरुवार को लगाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गौंड ने बताया कि जिले के शिक्षकों के सभी प्रकार का बकाया वेतन भुगतान एवं ईपीएफ कटौती की समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षक दरबार लगाया गया था. उन्होंने बताया कि जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में लगाये गये शिक्षक दरबार में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक पहुंचे थे. मालूम हो कि शिक्षक दरबार में शिक्षक दोपहर एक बजे से देर शाम तक शिक्षकों की भीड़ लगी रही. शिक्षकों ने बताया कि बकाया वेतन भुगतान, ईपीएफ कटौती आदि से संबंधित साक्ष्य जमा किया गया है. समस्याओं को अविलंब दूर कर करने का आश्वासन मिला है. लेकिन दरबार में शिक्षकों को दिये गये साक्ष्य की पावती नहीं दी गयी है. शिक्षकों ने बताया कि पहले भी कई बार समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया गया था. प्रखंडवार काउंटर बनाया गया. लेकिन एक भी काउंटर पर शिक्षा कर्मी द्वारा शिक्षकों को पावती रशीद नहीं दिया गया. यदि दरबार में दिये गये आवेदन इधर उधर हो जाएगा तो कैसे पता चलेगा उन्होंने साक्ष्य दिया था. मालूम हो कि शिक्षक दरबार में सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन सहित सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान, ईपीएफ कटौती आदि से संबंधित साक्ष्य जमा किया गया. जिसमें चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश का स्वीकृति आदेश, ईपीएफ की स्थिति में 26 फरवरी 2025 तक के पासबुक और लंबित अवधि से वेतन बंद की स्थिति में सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र की स्व- अभिप्रमाणित छाया प्रति आवेदन शिक्षकों द्वारा लगाया गया. जबकि अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती से संबंधित आवेदन नहीं लिया गया. इधर डीईओ अमरेंद्र कुमार गौंड ने बताया कि सदर प्रखंड के लिए डीईओ कार्यालय के ओएस अरविंद लोचन को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि परबत्ता प्रखंड के लिए प्रधान लिपिक आनंद कुमार, बेलदौर प्रखंड के लिए स्थापना लिपिक राजीव कुमार, अलौली प्रखंड के लिए लिपिक विवेक भारद्वाज, गोगरी प्रखंड के लिए माध्यमिक शिक्षा लिपिक संजय कुमार सिंह, मानसी प्रखंड के लिए योजना एवं लेखा लिपिक सुधा देवी और चौथम प्रखंड के लिए माध्यमिक और प्लस टू शिक्षकों के लिए एसएसए के एआरपी अमरेश कुमार को प्रतिनियुक्त को लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है