22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भिखारी घाट में दो कट्ठा आठ धूर जमीन के लिए चचेरे भाई को पिलर में बांधकर पीटा, ग्रामीण हुए उग्र

बंधक बनाने वाले को नहीं पकड़े जाने पर ग्रामीण हुए उग्र, पुलिस पर किया हमला

– पुलिस देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस व 4 खोखा किया बरामद

– बंधक बनाने वाले को नहीं पकड़े जाने पर ग्रामीण हुए उग्र, पुलिस पर किया हमला

खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के भिखारी घाट पंचायत में दो कट्ठा आठ धूर जमीन के लिए चचेरे भाई को पिलर में बांधकर मारपीट किया. एक पक्ष रामनंदन यादव ने पुलिस को सूचना दिया कि उनके घर में हथियार के साथ एक लड़का घूस गया है. डायल 112 की टीम पहुंचकर बंधक बनाए गए चुनचुन यादव को छुड़ाया. चुनचुन यादव के समीप रखे देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया. इसी दौरान अलौली थाना की पुलिस पहुंचकर बंधक बनाए गए चुनचुन यादव को लेकर इलाज के लिए लेकर चली गयी. इसी दौरान डायल 112 की टीम रामनंदन यादव पक्ष के लोगों से पूछताछ करने लगी. दूसरे पक्ष के लोगों को आशंका हो गया कि चुनचुन यादव को बंधक बनाने वाले रामनंदन यादव से पुलिस मिल गयी है. इसीलिए गिरफ्तार नहीं किया. ग्रामीणों की भीड़ उग्र हो गया. डायल 112 की गाड़ी पर हमला कर दिया. पुलिस गाड़ी में तोड़-फोड़ शुरु कर दिया. जान बचाकर भाग रहे डायल 112 की टीम पर भी हमला कर दिया. जिसमें दो जवान घायल हो गया. जख्मी जवान का इलाज पीएचसी में किया गया. घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. बताया जाता है कि आक्रोशित लोगों द्वारा जवानों का हथियार छिनने का प्रयास किया.

पुलिस छावनी में तब्दिल हो गयी भिखारी घाट पंचायत

एसपी राकेश कुमार को घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मुकुल कुमार रंजन, अलौली एसडीपीओ पारस नाथ साहू तथा सदर अंचल के निरीक्षक को घटना स्थल पर भेज दिया. एएसपी भिखारी घाट पहुंचकर विधि व्यवस्था को नियंत्रित किया. कई थाने की पुलिस पहुंच गयी. गांव छावनी में तब्दिल हो गया. बताया जाता है कि पुलिस घटनास्थल से एक देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और 4 खोखा बरामद किया. साथ ही घटना में शामिल चार पुरुष एवं एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

चचेरे भाई के साथ दो कट्ठा 8 धूर जमीन को लेकर हुई थी प्राथमिकी

बताया जाता है कि शनिवार सुबह भीखारी घाट पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी हरेराम यादव के पुत्र चुनचुन यादव चचेरे भाई रामनंदन यादव के घर पहुंच गया. रामनंदन यादव व उसके परिजनों ने चुनचुन यादव को पकड़कर खंभा में बांध दिया. रामनंदन यादव व उसके परिजन चुनचुन यादव की पिटाई शुरू कर दी. चुनचुन यादव और उसके गोतिया तुलबुल उर्फ रामप्रवेश यादव के पुत्र रामनंदन यादव, रंजीत यादव के बीच 2 कट्ठा लगभग 8 धूर जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. एक सप्ताह पहले दोनों के बीच मारपीट के बाद प्राथमिकी हुई थी.

चुनचुन यादव हत्या की फैली झूठी अफवाह

रामनंदन यादव व उसके परिजन ने चुनचुन यादव को बंधकर बनाकर मारपीट कर रहा था. मारपीट की हल्ला सुन आस-पास के लोगों ने चुनचुन यादव के परिजनों को सूचना दी. दौरान गांव में अफवाह फैल गय गयी कि चुनचुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जिसके बाद चुनचुन यादव के परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए. रामनंदन यादव के घर के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

कहते हैं डीएसपी

डीएसपी पारस नाथ साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पांच लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है. चुनचुन यादव की स्थिति फिलहाल स्थिर है. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सरकारी वाहन में तोड़फोड़ और हथियार छीनने के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel