नीट परीक्षा पुन: लेने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व अवधेश कुमार सिंह ने किया. वक्ताओं ने बिहार के एनडीए सरकार पर हमला बोला और कहा कि नीट पेपर लीक के मामले को लेकर बिहार विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के ऊपर जिस तरह एनडीए सरकार के इशारे पर प्रशासन और पुलिस ने बर्बरता लाठी चार्ज किया, जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीभी व प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास घायल हो गया. एनडीए सरकार की 2025 में विदाई तय है. बिहार की जनता नीतीश कुमार वाली एनडीए सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष बुद्धदेव प्रसाद यादव, शहीद कुमार, खतीबुर रहमान, गायत्री भारती, अशोक चौरसिया, मनोज मिश्र, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, जिला महासचिव अर्जुन स्वर्णकार, कैलाश शर्मा, कांग्रेस एससी जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, कांग्रेस नेत्री मिनी कुमारी, कांग्रेस नेता विवेकानंद सिंह, अर्जुन यादव, चंदन कुमार यादव, देवानंद ठाकुर, वीर प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है