7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस का मनाया गया स्थापना दिवस, पार्टी का फहराया झंडा

रविवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय में मनाया गया.

खगड़िया. रविवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय में मनाया गया. जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने पार्टी का ध्वज फहराया. झंडोत्तोलन के बाद कांग्रेसजनों के साथ गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम किया गया. जिसमें जिला अध्यक्ष ने सभी कांग्रेसजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास बहुत पुराना है, देश की आजादी एवं स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस पार्टी ने अहम भूमिका निभायी है. देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया. आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपनी सूझबूझ एवं तकनीकी से विकास की गति को तेज कर लोगों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया. कांग्रेस ने कल कारखाने, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज एवं सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा योजना, पंचायती राज योजना, मनरेगा सहित कई महत्वपूर्ण योजना को जमीन पर लाने का काम किया. लेकिन अब केंद्र की सरकार कांग्रेस की ही योजना का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकिरण ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, कुन्दन कुमार सिन्हा, दिनेश चंद्र झा, पूर्व प्रत्याशी प्रीति वर्मा, कांग्रेस नेता सूर्यनारायण वर्मा, अजय ठाकुर, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता, जिला महासचिव कैलाश शर्मा, राजीव उर्फ गुड्डु, मो अकरम, सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रबंशी, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, कांग्रेस नेता मनोज सिंह, शंकर यादव, साधना बोस, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, फूलचंद्र यादव, रेणुका देवी, अर्जुन यादव, चंदन कुमार यादव, रतन शर्मा, देवानंद ठाकुर, वीर प्रकाश यादव, भास्कर शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel