बेलदौर. एनडीए गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन को लेकर मंत्री मंडल में विस्तार किए जाने की जदयू नेताओं ने सराहना की. वही नये मंत्री मंडल में सात विधायक को मंत्री मंडल में शामिल किये जाने पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी है. मंत्री मंडल विस्तार में शपथ लेने वाले सूची में छपरा जिले के अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू का भी नाम शामिल है. जदयू युवा नेता ऋषव कुमार ने सभी मंत्रियों को बेलदौर जदयू परिवार की ओर से बधाई देकर पार्टी के दूरगामी रणनीति की तारीफ की. युवा नेता ऋषव कुमार ने कहा कि मंत्री मंडल का विस्तार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक दूरदर्शिता का परिणाम है. इन्होंने बताया कि गत एक सप्ताह पहले अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू से सहरसा जाने के क्रम में युवा नेता ऋषव कुमार, जदयू नेता गुरुदेव कुमार सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्त्ता से मुलाकात किये. युवा नेता ऋषव कुमार ने कहा कि निश्चित ही मंत्री मंडल के विस्तार से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. नव नियुक्त मंत्रियों को जिला उपाध्यक्ष (जदयू ) नूतन सिंह पटेल, जदयू नेता गुरुदेव कुमार, सुमित पटेल, मिथिलेश कुमार सिंह पटेल, आदित्य पटेल, सौरभ सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष(जदयू) ऋषव कुमार ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

