बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर पंचायत के भोलादास बासा गांव में हरे भरे पेड़ को काटकर नष्ट कर देने एवं विरोध करने पर दो लोगों के साथ मारपीट की गयी. वहीं मारपीट के बाद उसके दुकान में लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भोलादास बासा निवासी उत्तमलाल शर्मा ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पड़ोस के प्रसंजीत कुमार समेत आधे दर्जन को नामजद आरोपित बनाते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में बताया कि मंगलवार की सुबह नामजदों ने हरे भरे कदम पेड़ को काटकर नष्ट कर दिया. जब इसका विरोध मेरे पुत्र श्रवण कुमार एवं पुत्रवधू काजल देवी ने किया तो नामजदों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही गुमटी में लूटपाट एवं तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

