19 अप्रैल से महादलित इलाके में लगाया जाएगा शिविर मानसी. विकास शिविर लगाने की तैयारी को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने की. बैठक में अंचलाधिकारी आमिर हुसैन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह शिक्षा पदाधिकारी श्याम कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रेम कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, कनीय अभियंता पीएचडी एवं कनीय अभियंता विकास कुमार, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि उपस्थित थे. बैठक में महादलित विकास मिशन के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी चिह्नित महादलित मुहल्ले में विभागीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ सभी अनुसूचित जाति के परिवारों को सुगमता से मिले, इसको लेकर मंथन किया गया. इसके लिए उपस्थित विभागीय पदाधिकारी से चिह्नित टोला में भ्रमण कर वहां की समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनके निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में विकास शिविर का आयोजन 19 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है