परबत्ता. कड़ाके की ठंड और शीतलहर से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार को दिन के समय भी लोग ठिठुरने को मजबूर रहे. सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है और राहगीर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ठंड की मार सबसे अधिक दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों और छोटे कारोबारियों पर पड़ रही है. लोगों ने कहा कि परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ठंड के कारण एक ई-रिक्शा चालक बीमार पड़ गया. ई-रिक्शा चालक डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी रामबालक दास का पुत्र पुष्पम कुमार है. स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता पहुंचाया. सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ कुमार आशुतोष ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

