बेलदौर. नगर पंचायत बेलदौर बाजार में समाजसेवियों का जत्था स्वच्छ नगर सुंदर गांव के सपने को साकार करने के लिए लगातार रविवारीय स्वच्छता अभियान चलाकर नगरवासियों के दिनचर्या में बड़ा बदलाव ला दिया है. उक्त अभियान से प्रेरित होकर अब लोग गीला व सूखा कचड़ा के प्रबंधन से आसपास के परिसर को साफ सुथरा रखने लगे हैं. रविवार को रामनवमी के अवसर पर स्वच्छता दूत व ब्लड दाता के रूप में चर्चित मनोज कुमार के नेतृत्व में समाजसेवियों का एक जत्था बेलदौर बाजार की सड़कों पर उतरकर स्वच्छता अभियान चलाया. नगर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया. इस दौरान स्वच्छता दूतों ने अपना बेलदौर स्वच्छ बेलदौर, बेलदौर को स्वच्छ कौन करेगा, हम करेंगे. हम करेंगे. कूड़े को कूडेदान में ही डालेंगे आदि नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया. उक्त स्वच्छता अभियान में चैयरमैन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज, पूर्व उप सरपंच शिव कुमार अग्रवाल, दुर्गेश कुमार, योग प्रशिक्षक दिलीप साह, रौशन कुमार, सन्नी कुमार, श्रवण भगत, आशीष कुमार, अशोक हितैषी, अवधेश कुमार, दिलीप कुमार, बबलू कुमार, अरुण कुमार, मनोज कुमार स्वच्छता दूत के रूप में अभियान को सफल बनाने में पूरी मुस्तैदी से सड़क की साफ-सफाई कर लोगों के बीच स्वच्छता का जागरूकता फैलाए. समाजसेवी मनोज कुमार ने लोगों से स्वच्छता के इस मुहिम में जुड़ने की अपील करते हुए नगरवासियों से प्रत्येक रविवार को सुबह 5 बजे से 9 बजे तक योगदान देने की अपील की. इस दौरान जय स्वच्छता वीर, व्यस्त रहें, मस्त रहें, स्वस्थ्य रहें,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

