14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांजा तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस के साथ हाथापाई, एक गिरफ्तार

पुलिस कस्टडी से आरोपित को भगाने के मामले में 14 नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

पुलिस कस्टडी से आरोपित को भगाने के मामले में 14 नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी गोगरी. मड़ैया थाना क्षेत्र के कोलबारा गांव में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने गयी मड़ैया पुलिस के साथ हाथापाई की गयी है. हालांकि काफी विरोध के बावजूद भी मड़ैया थानाध्यक्ष मो फिरदौस ने पुलिस बल के सहायता से शंकर दास को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपित के परिजनों ने विरोध कर छुड़ा लिया. जिसके बाद आरोपित शंकर दास भागने में सफल रहा. मड़ैया थानाध्यक्ष मो फिरदौस ने परबत्ता थाना में कांड संख्या 145/25 प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमे 14 नामजद व 10 अज्ञात महिला -पुरुष को नामजद आरोपित बनाया है. मड़ैया थानाध्यक्ष ने कहा है कि नया टोला कोलबारा में परबत्ता थाना कांड संख्या 145/25 के नामजद आरोपित प्रेमशंकर दास के पुत्र अभिषेक कुमार और शंकर दास के घर पर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी के दौरान आरोपित के आस पास के लोग दरवाजा पर खड़ा होकर पुलिस का रास्ता रोक लिया. पुलिस ने उन्हें दरवाजे से हटने के लिए कहा. लेकिन वह पुलिस से उलझ गये और धक्का-मुक्की करने लगे. इस दौरान दोनों आरोपित वहां से फरार हो गये. मालूम हो कि पिता-पुत्र गांजा तस्करी मामले में आरोपित हैं. थानाध्यक्ष फिरदौस ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया. पदाधिकारी और सिपाही के साथ धक्का मुक्की की गयी है. पुलिस ने विरोध करने वाले रितेश कुमार, गुरुदेव दास, बेचन दास, मनीष दास, पुनीत दास, मनोज दास , शबनम कुमारी, रिंकू देवी, रीता देवी, मनोरमा देवी, कल्लू दास, मंजू देवी, मीरा देवी सहित 10 अज्ञात महिला पुरुष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel