चौथम. यूनियन बैंक की चौथम शाखा ने शुक्रवार को अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया गया. शुक्रवार की शाम में शाखा प्रबंधक कृष्णा कुणाल सहित अन्य बैंक कर्मियों और गणमान्य व्यक्तियों और ग्राहकों की उपस्थिति में केक काटकर यह समारोह आयोजित किया गया. चौथम यूनियन बैंक शाखा ने 26 दिसंबर 1975 को चौथम प्रखंड मुख्यालय में अपना स्थापना कर बैंक की शुरुआत की थी. तब से यह शाखा अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रही है, विशेषकर कृषि क्षेत्र में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उन्हें समृद्धि की ओर अग्रसर कर रही है. बैंक मैनेजर ने बताया कि यह बैंक ने अपने स्थापना काल से अब तक एक अरब रुपए से अधिक का लेनदेन किया है. इसमें 34 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित किया गया है, जिसमें से 21 करोड़ रुपए से अधिक की राशि कृषि ऋण के रूप में दी गयी है. यह ऋण विभिन्न क्षेत्रों जैसे केसीसी और कृषि यंत्रों के लिए उपलब्ध कराया गया, जिससे प्रखंड क्षेत्र में कृषि कार्य में सुधार हुआ है. इस अवसर पर चौथम शाखा के सौरभ कुमार, रितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, शाखा प्रबंधक नीरज कुमार, पूर्व जिप सदस्य इंद्र मोहन सिंह, ठुठी मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज साह, विजय भगत, सूर्य कुमार सिंह, डॉ दीपक कुमार, राजेश सिंह, आनंद मोहन सिंह, राघव शंकर, शंकर सिंह सहित दर्जनों ग्राहक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

