23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुरुआती 15 मिनट में आधार सत्यापित खाते से ही रेल टिकट का होगा आरक्षण

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग के नियम बदल गये हैं.

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग के बदल गये नियम

महेशखूंट. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग के नियम बदल गये हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो नये नियम का पालन करना होगा. अब किसी भी ट्रेन के लिए ऑनलाइन बुकिंग विंडो खुलने के शुरुआती 15 मिनट सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी. यानी, अगर आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से वेरिफाइड है तो टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट के दौरान आसानी से टिकट मिल जाएगा.

जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से नहीं है लिंक, उन्हें करना होगा इंतजार

रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि बीते एक अक्टूबर से रेल टिकट आरक्षण का नियम बदल गया है. उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, उन्हें इंतजार करना होगा. वह 15 मिनट बाद ही टिकट बुकिंग कर पायेंगे. उदाहरण के तौर पर कोई ट्रेन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग विंडो रात 12.20 बजे खुलेगी. अब 12.20 बजे से 12.35 बजे तक केवल वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे. जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार वेरिफाइड है. बाकी यात्री इस दौरान बुकिंग नहीं कर पायेंगे. उन्हें 12.35 बजे के बाद ही मौका मिलेगा. दरअसल, आने वाले त्योहारों और शादी के सीजन में सामान्य टिकट बुकिंग में भी जबरदस्त भीड़ को लेकर नया नियम लाया गया है. टिकट खुलते ही कुछ ही सेकेंड में फुल बुकिंग हो जाती है. जुलाई 2025 में रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफाई पहले से अनिवार्य कर दिया था. उन्होंने बताया कि उसी तर्ज पर अब जनरल रिजर्वेशन पर भी शुरुआती 15 मिनट का नियम लागू कर दिया गया है.

पीआरएस काउंटर पर सामान्य आरक्षण टिकटों की बुकिंग समय में कोई बदलाव नहीं

समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि पीआरएस काउंटर पर सामान्य आरक्षण टिकटों की बुकिंग समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यात्री पूर्ववत समयानुसार टिकट प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 10 मिनट तक अधिकृत टिकट एजेंटों को आरक्षित टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी. यह नयी व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि आरक्षण प्रणाली का लाभ सीधे आम यात्रियों तक पहुंचे, इसका दुरुपयोग न हो. इससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, सुरक्षित एवं विश्वसनीय बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel