खगड़िया. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत को एसपी ने बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया है. अब थाना का कमान चंद्रकांत कुमार संभालेंगे. बताया कि थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के बाद लाइन हाजिर कर पुलिस केंद्र भेजा गया है. एसआइ चंद्रकांत कुमार को साइबर थाना से चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है. नये थानाध्यक्ष को 24 घंटे के अंदर योगदान करने को कहा गया है. मालूम हो कि नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने भी चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत के कारनामे की शिकायत डीजीपी से लेकर एसपी तक किया गया था. वहीं माले नेता सह अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक के कदम को सकारात्मक बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

