खगड़िया. मौसम का मिजाज अगले पांच दिनों में बदलने वाला है. तेज हवा के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से 13 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी करते हुए अलर्ट किया गया है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं इस अवधि में जिले में बिजली गिरने और 40 से 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसकी ज्यादा संभावना 10 से 12 अप्रैल के बीच बन सकती है. दो से पांच एमएम बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही 13 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री के बीच रह सकती है. औसतन पंद्रह से 20 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दो दिन पछुआ हवा, उसके बाद पुरवा चलेगी. कुछ स्थानों पर हवा की गति अधिक होगी. दूसरी ओर मंगलवार को भी दिन में धूप की धमक से गर्मी से लोग बेचैन रहे. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है