7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा में उठाया स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित बच्चों का मामला

इंजेक्शन की कीमत लगभग 17.5 करोड़ रुपये लगता है.

लोकसभा क्षेत्र खगड़िया के 3 बच्चे इस गंभीर बीमारी से हैं ग्रसित खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने लोकसभा क्षेत्र में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों की समस्याओं को सदन उठाया. राजेश वर्मा में सदन में कहा कि यह बहुत ही गंभीर बीमारी है. इस बीमारी से पूरे देश में 4 हजार से ज्यादा बच्चे ग्रसित हैं. बिहार में लगभग 250 बच्चों में से भागलपुर के लगभग 16 बच्चे, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में लगभग 3 ऐसे बच्चे हैं जो इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. सदन को अवगत कराते हुए कहा कि यह एक अनुवांशिक बीमारी है. जो रीढ़ की हड्डी में मौजूद मोटर तांत्रिका तथा उसके कोशिका को प्रभावित करता है. जिससे मांस पेशी कमजोर हो जाती है. सिकुड़ जाती है. एस एम ए से पीड़ित बच्चे को बैठने,चलने में दिक्कत होती है. एस एम ए से पीड़ित बच्चे को इंजेक्शन लगता है. जो अत्यधिक महंगा है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के मानसी चकहुसैनी निवासी राजू कुमार के पुत्र माही राज, बेलदौर के बलतारा निवासी रणधीर कुमार रंजन के पुत्र हेरव उर्फ शिवांश तथा परबत्ता नयागांव के प्रियांशु राज इस बीमारी से पीड़ित है. इसका इंजेक्शन की कीमत लगभग 17.5 करोड़ रुपये लगता है. इतना मंहगा इंजेक्शन पीड़ित परिवार के लिए असंभव है. सांसद ने उनके इलाज के लिए सार्थक पहल करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel