31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र की प्रगति व सामाजिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा बजट: मंत्री

राष्ट्र की प्रगति व सामाजिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा बजट: मंत्री

खगड़िया. एनडीए सरकार ने बजट 2025 के माध्यम से सबका साथ, सबका विकास को साकार करने का संकल्प दोहराया है. यह बजट बिहार के विकास, किसानों की समृद्धि और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उक्त बातें शनिवार को जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में एनडीए द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने कही. प्रभारी मंत्री ने कहा कि बजट बिहार, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए एक ऐतिहासिक अवसर लेकर आया है. यह राष्ट्रीय प्रगति और सामाजिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा. जिससे आबादी के सभी वर्गों को समान अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को लेकर बजट में विशेष ख्याल रखा गया. बिहार के मखाना किसानों को वैश्विक पहचान दिलाने और उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जायेगी. इस कदम से बिहार के किसानों को सीधा लाभ होगा. संकल्पों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. पटना हवाई अड्डा विस्तार और नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा, पटना हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा. बिहार में नये हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा. इससे राज्य का परिवहन बुनियादी ढांचा मजबूत होगा. निवेश और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बिहार के किसानों को बेहतर मूल्य प्रदान करने और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को सशक्त बनाने के लिए एक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की जाएगी. उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आइआइटी पटना के विस्तार की घोषणा की गयी है. इससे 6,500 से अधिक छात्रों को नए शैक्षणिक अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भगवान बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए विशेष योजना लागू की जाएगी, जिससे बिहार का पर्यटन उद्योग और स्थानीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी. उन्होंने बजट में किसानों के लिए क्रांतिकारी घोषणाएं की चर्चा करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा में वृद्धि होगी. जो किसानों की सुविधा को देखते हुए क्रेडिट सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गयी है, जिससे वे बेहतर बीज, उपकरण और आधुनिक कृषि तकनीकों तक आसानी से पहुंच बना सकेंगे. 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. नई कृषि योजना के तहत 1 सौ जिलों में कृषि उत्पादकता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जिससे बिहार के किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी. सीनियर सिटीजन को राहत देते हुए ब्याज आय पर कर छूट की सीमा 1 लाख रुपये कर दी गई है. टीडीएस/टीसीएस में सुधार करने के लिए किराए पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख कर दी गई है. शिक्षा ऋण पर टीडीएस पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर मिलेगा. एमएसएमई क्रेडिट कार्ड जैसे छोटे उद्योगों को आसान ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजना की घोषणा की गयी है.

समावेशी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम है बजट: अमरेंद्र

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो एनडीए सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2025 का बजट पेश किया गया. देश के हर क्षेत्र में तरक्की के लिए जरूरी था. उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा में हमारा देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. वर्ष 2047 तक सौ गीगावॉट परमाणु ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जो ऐतिहासिक कदम है.

मौके पर

जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम के जिलाध्यक्ष रामबली राम, युवा जदयू अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू के जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, निर्मला कुमारी, महासचिव राजीव रंजन, वीणा पासवान, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रवि कुमार पटेल, पंकज कुमार चौधरी, अनुज कुमार शर्मा, कमल किशोर पटेल, भाजपा के प्रदेश एवं जिला स्तरीय नेताओं में क्रमशः संजय खंडेलिया, बाबूलाल शौर्य, जितेंद्र यादव, सुनील चौधरी, वंदना कुमारी, अनुपम सिंह, अंकित सिंह चंदेल, अक्षय सुरी, अजय कुमार सिंह, डॉ इंदु भूषण कुशवाहा, राजेश कुमार सिंह, रवि सिंह राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, रमेश चंद्र सूर्या, उपेंद्र कुशवाहा, विजय यादव, राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें