बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श इंटर विद्यालय बोबिल फुलवडिया के खेल मैदान में आयोजित टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में बोबिल टीम ने बेसी बासा टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को आयोजित उक्त टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में टॉस जीतकर बोबिल टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वहीं बल्लेबाजी करते हुए बोबिल टीम के खिलाडिय़ों ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 86 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बोबिल टीम के खिलाडिय़ों ने 16 ओवर गेंदों का सामना करते चार विकेट खोकर लक्ष्य पार कर जीत दर्ज कर लिया. वहीं मैच के दौरान विजेता टीम के कप्तान सूरज कुमार ने शानदार बल्लेबाजी किया. निर्णायक मंडली ने मेन ऑफ द मैच विजेता टीम बोबिल के कप्तान सूरज कुमार को घोषित किया. इसके पूर्व उक्त लीग मैच का फीता काटकर उद्घाटन करते समाजसेवी ऋषभ कुमार ने खेलप्रेमियों का अभिवादन कर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया. उक्त मैच में एम्पायर की जिम्मेवारी केशव कुमार मिश्रा, प्रिंस कुमार व नीरंजन कुमार ने संभाली. जबकि उद्घोषक के रूप में पंकज कुमार ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मौके पर समाजसेवी ऋषव कुमार, दीपक कुमार, प्रेम कुमार,अमित कुमार, माइकल मिश्रा, राजीव कुमार, धीरज सिंह, मोंटी सिंह सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

