खगड़िया. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत द्वारा जिला भाजपा संगठन का विस्तार किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुनील चौधरी, जितेंद्र यादव, राजेश सिंह, लक्ष्मी देवी, प्रीति प्रिया, ममता देवी, आलोक विद्यार्थी, प्रमोद शाह को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी डॉ इंदु भूषण कुशवाहा, नीतीश कुमार सिंह व नंदू शाह को दी गयी व जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी अजीत कुमार नटवर, कुंदन सिंह, विजय कुमार यादव, रंजीता चंदन, मधु कुमारी, नवीन सिन्हा को सौंपी गयी. जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मृत्युंजय झा व कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी मनोज जैन को दी गयी. जिला मीडिया प्रभारी व जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी मनीष कुमार राय को दी गयी. जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी प्रो अरविंद सिंह, इंजीनियर धर्मेंद्र यादव, रंजन राज, गौरव राज व अनिल शर्मा को दी गयी है. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों व जिला मीडिया प्रभारी तथा जिला प्रवक्ताओं को नए दायित्व की बधाई व शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है