Bihar News: पटना: खगड़िया. बिहार अधिकार यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गाड़ी आज खगड़िया में उस वक्त कीचड़ में फंस गयी, जब वो हेलिकॉप्टर पर चढ़ने के लिए हेलीपैड की ओर जा रहे थे. खगड़िया में लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां तहां पानी और कीचड़ जमा है और इसी कीचड़ में हेलिकॉप्टर के ठीक आगे उनकी गाड़ी फंस गई. इस दौरान लोगों ने धक्का मार कर उनकी गाड़ी को कीचड़ से निकालने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. बाद में फिर एक ट्रैक्टर की मदद से तेजस्वी की गाड़ी को कीचड़ से निकाला गया.
कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
तेजस्वी यादव ने खगड़िया में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर है. सत्ता बदलनेवाली है. नयी सरकार रोजगार देनेवाली होगी. इस दौरान खगड़िया में कार्यकर्ताओं की भीड़ और जोश देखने लायक था. बारिश की वजह से तेजस्वी यादव की हेलिकॉप्टर नहीं उड़ सकी और बूंदाबांदी के बीच तेजस्वी हेलिकॉप्टर में बैठे नजर आये और उनके समर्थक भी वहां नारे लगाते रहे.
बच्चे को गोद में बैठाया
इस दौरान हेलिपैड से एक चौंकाने वाली दृश्य भी सामने आई. तेजस्वी यादव ने भीड़ में से एक बच्चे को बुला कर अपने साथ हेलिकॉप्टर में बैठा लिया. तेजस्वी यादव के साथ हेलिकॉप्टर में बैठ कर बच्चा काफी खुश नजर आया. तेजस्वी यादव बच्चे से बातें करते दिखे. समर्थकों के नारे के बीच बच्चा भी हेलिकॉप्टर में बैठ हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन करता दिखा. लोगों ने तेजस्वी यादव के इस व्यवहार की तारीफ भी की.

