बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा सह मेला संपन्न हो गया. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा को विदाई दी. इस दौरान नपं बेलदौर बाजार में विसर्जन यात्रा मंदिर परिसर रवाना होकर थाना चौक,नगर बस्ती बाजार के सभी मुहल्ले का भ्रमण करते प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित तालाब पहुंचकर प्रतिमा का विसर्जन किया. हालांकि विसर्जन यात्रा श्रद्धालुओं को इस बार यादगार रहा, विसर्जन यात्रा रवाना होते ही झमाझम बारिश शुरू एवं प्रतिमा विसर्जित होते ही बारिश थम गयी, जबकि इस दौरान श्रद्धालुओं का जत्था भींगते, नाचते झूमते मां का जयकारा लगाते विसर्जन यात्रा में शिरकत करते रहे. मौके पर सीओ अमित कुमार, आरओ सत्यनारायण झा, एसआइ जगजीवन प्रसाद, चेयरमैन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज, रवि निराला, श्रवण भगत समेत दर्जनों श्रद्धालुओं ने मां को नमः आंखों से विदाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

