बेलदौर. नगर पंचायत का बेलदौर बाजार को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अंचल प्रशासन ने कमर कस ली है, इसके कारण अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी रखने के साथ साथ लगातार अंचल अमीन द्वारा सड़क समेत इससे सटे सरकारी जमीन की पैमाइश जोर-शोर से जारी है. वहीं मापी किए से अतिक्रमण में संलिप्त स्थानीय लोग एवं दुकानदारों में शीतलहर की कंपकपी में भी हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सर्वे नक्शे से जारी मापी पैमाइश ने दशकों से छतदार घर बनाकर रह रहे लोगों की नींद उड़ा दी है. विदित हो कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार सर्वे नक्शा के आधार पर लगातार एक सप्ताह से मापी की जा रही है. बेलदौर बाजार के मुख्य सड़क से सरकारी अमीनों के द्वारा हर बिंदु को जांच करते हुए की जा रही मापी लोगों के घर में करीब 20 से 30 फीट चली जाती है. इससे अतिक्रमण कर रह रहे लोग चिंतित नजर आ रहे हैं. इस दौरान अंचल अमीन ने बताया कि बाजार में स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सर्वे की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया. जिसे अतिक्रमण वाद के द्वारा जब जमीन को मुक्त करने के लिए चिह्नित किया जाता है तो कई लोगों के दशकों पूर्व बने छतदार घर पर बुलडोजर चलने का संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अंचल अमीन की इस मापी से पीड़ित लोगों की धड़कनें तेज हो गयी हैं. वहीं अतिक्रमण वाद की चपेट में आने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्वे नक्शा के आधार पर जो माफी की जा रही है वह गलत है. जबकि पीडब्ल्यूडी पथ से सटाकर अपना आशियाना बना लिया था. उक्त कार्य बिहार सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों के बीच चर्चाएं गरम है कि अंचल प्रशासन बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान चला रही है. इसको लेकर लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम है. हालांकि रविवार को अंचल प्रशासन का बुलडोजर शीतलहर की कनकनी में भी अतिक्रमण की चपेट में आने वाले की पक्का निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी में जुटा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

