7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलदौर बस स्टैंड की 16.21 लाख में हुई डाक

डाक वसूली की अवधि संबंधित बंदोबस्त धारक को एक वर्ष के लिए निर्धारित कर इसका एकरारनामा कराया गया

बेलदौर. नपं कार्यालय में बेलदौर बाजार स्थित बस स्टैंड की डाक कराने की प्रक्रिया काफी गहमागहमी के साथ संपन्न हुई. वहीं डाक में ऊंचे बोली 16 लाख 21 हजार रुपये में शेर बासा के धीरज कुमार को एक वर्ष के लिए बेलदौर बस स्टैंड के डाक वसूली की कमान सौंपी गई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को संपन्न हुई बस स्टैंड डाक की प्रक्रिया में इच्छुक छह लोगों ने भाग लिया. इनमें धीरज कुमार, सुजीत कुमार, इंजीनियर सोनू कुमार भगत, गोपाल यादव, रवीश यादव एवं पप्पू यादव का नाम शामिल है. डाक की प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस पदाधिकारी अमलेश कुमार एवं रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे. वहीं सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद डाक की बोली पांच लाख रुपए से शुरू हुई एवं ऊंची बोली 16 लाख 21 हजार लगाने वाले नपं के शेर वासा निवासी धीरज कुमार के नाम से बस स्टैंड की बंदोबस्ती की गई. वहीं डाक की प्रक्रिया पुरी नप के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने संबंधित बंदोबस्त धारक को बेलदौर बस स्टैंड से चल रहे बस पर 50 रुपए प्रति दिन एवं व्यवसायिक उपयोग में लाये जा रहे चार पहिया, ऑटो एवं ई रिक्शा पर दस रुपये वसूल करने का निर्देश दिया है. डाक वसूली की अवधि संबंधित बंदोबस्त धारक को एक वर्ष के लिए निर्धारित कर इसका एकरारनामा कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel