23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह आयोजित कर बीडीओ मो मिन्हाज को दी गयी विदाई

समारोह आयोजित कर बीडीओ मो मिन्हाज को दी गयी विदाई

चौथम. प्रखंड के नये बीडीओ के रूप में रंजीत कुमार सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. शनिवार को बीडीओ मिन्हाज अहमद ने प्रभार नये बीडीओ को सौंप दिया. इसको लेकर शनिवार की शाम आईटी भवन के सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व उपप्रमुख अभय किशोर आनंद ने कहा कि बीडीओ मिन्हाज अहमद का कार्यकाल अच्छा रहा. तेलौंछ के विकास कुमार पान ने कहा कि बीडीओ के शालीनता के सभी लोग कायल रहे. वहीं शशिभूषण कुमार सिंह ने कहा कि इनके कार्यकाल में कोई काम में कभी परेशानी नहीं हुई जब भी इनसे मदद चाहिए था ये हमेशा तैयार रहते थे. वहीं मुखिया काजल कुमारी ने कहा कि इन्होने जो सम्मान जनप्रतिनिधि को दिया है हम सभी उनके कायल है. मुखिया सोनी देवी ने कहा कि इनके दो साल के कार्यकाल में मेरे क्षेत्र में जो कार्य वर्षों से नहीं हो पाया था वो कार्य इनके रहते आसानी से हो गयी. मौके पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, प्रमुख शोभा देवी, सीओ रविराज, एसआइ राकेश कुमार, पूर्व उपप्रमुख अभय किशोर आनंद उर्फ गोपाल राय, बीपीआरओ प्रमथ मयंक, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, मुखिया शशिभूषण कुमार, काजल कुमारी, सोनी देवी, पंसस अनिल कुमार सिंह, रामप्रीत कुमार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय, मुखिया प्रतिनिधि बिकाश कुमार, दयानन्द रजक, मंटू सिंह, बीपीएम राजेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह, डोमन अली, अनवर अली, बबलू अली, जागवली चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel