चौथम. प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार ने मंगलवार की शाम नौरंगा गांव में महिमा जीविका ग्राम संगठन का भ्रमण किया. आजीविका गतिविधि के अंतर्गत जैविक मॉडल किचेन गार्डन का बीडीओ ने जायजा लिया. बताया जाता है कि दीदी की नर्सरी में पौधों का बीडीओ द्वारा अवलोकन किया गया. बर्मी कंपोस्ट गड्ढे का भी अवलोकन एवं इसके महत्व पर चर्चा की गई. जैविक विधि से मशरूम लगाने की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया. इस दौरान एसडब्ल्यूआइ विधि से गेहूं भी लगाये गये. सभी जीविका दीदी को बीडीओ द्वारा बताया गया कि हमें जैविक कृषि को निजी उपयोग के लिए एवं व्यापारिक विस्तार को बढ़ावा देना है, ताकि हमारी मिट्टी, पर्यावरण एवं जल स्रोत स्वस्थ रहे और सभी दीदियां एवं उनके परिवार भी स्वस्थ रहे. बाजार के हानिकारक रसायनों पर निर्भरता कम हो सके. मौके पर सामुदायिक समन्वयक पूनम कुमारी, योगेन्द्र सिंह, कमलकिशोर साह, मीना कुमारी, वंदना देवी, अभिलाषा देवी, रीना देवी , लाल बहादुर शाह एवं सभी जीविका दीदियां मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

