परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत स्थित विष्णुपुर गांव के पास गंगा की उपधारा में शनिवार की सुबह एक घड़ियाल का बच्चा मछुआरों के जाल में फंस गया. जानकारी के अनुसार, मछुआरा बृजेश कुमार जब सुबह अपना जाल निकालने गया तो उसने देखा कि उसमें घड़ियाल का बच्चा फंसा हुआ है. मछुआरे ने सूझबूझ दिखाते हुए घड़ियाल के बच्चे को सुरक्षित तरीके से जाल से बाहर निकाला और वन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद घड़ियाल के बच्चे को वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने मछुआरे के इस कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास से विलुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा संभव हो पाती है. वन विभाग उप परिसर पदाधिकारी अवधेश कुमार ने भी मछुआरे की जागरूकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

