बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के फुलवाड़ी एवं बगीचा सीएलएफ से जुड़ी महिलाओं के बीच महिला संवाद के तहत कार्यक्रम आयोजित कर झांकी दिखाकर सरकारी योजनाओं एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर जागरूक किया गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से जागरूकता फैलाते उनके आकांक्षाओं को बढ़ावा दिया. झांकी दौरान जागरूकता फैलाई गई कि सरकार के ऐसे आयोजन से महिला सशक्तिकरण को काफी बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे आयोजन उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. विदित हो कि आधी आबादी को स्वावलंबी एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर गत 18 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक में फुलवारी सीएलएफ एवं बगीचा सीएलएफ से जुड़ी महिलाओं के बीच महिला संवाद का कार्यक्रम चलाया गया. वही बुधवार को फुलवारी सीएलएफ के भीओ एवं बगीचा सीएलएफ के आत्मा भीओ में महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. जबकि अपराह्न 4 बजे से लेकर 6 बजे तक शहीद भीओ एवं बसंत भीओ में कार्यक्रम जारी रही. उक्त कार्यक्रम में संबंधित भीओ की करीब 3 हजार से अधिक महिलाओं के भाग लेने की बात बताई जा रही है वही कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने खुलकर अपनी समस्याओं की जानकारी देते मुलभूत आवश्यकताओं एवं अपनी आकांक्षाओं को साझा किया. इस संबंध में बीपीएम मुकेश कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम में ऑडियो एवं वीडियो के जरिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इस माध्यम से महिलाओं को आरक्षण पोशाक योजना, साइकिल योजना, जीविका और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया जा रहा है, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने खुलकर अपनी समस्याओं एवं अपनी आकांक्षाओं को साझा किया. मौके पर सीओ अमित कुमार, सीसी अन्नू कुमारी, बिना कुमारी, रिंकू कुमारी, सविता कुमारी समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

