13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानवाधिकारी दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्राची, सलोनी, उपासना, शिखा, आरती हुए सम्मानित

मानवाधिकारी दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्राची, सलोनी, उपासना, शिखा, आरती हुए सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर लगाया गया जागरूकता शिविर खगड़िया. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर लगाया गया. इसके अलावा खेल, शिक्षा, विधि चिकित्सा आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिलाओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित किया गया. प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन से खेल, शिक्षा, विधि, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिलाओं को सम्मानित करने के लिए सूची मांगी गयी थी. बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिलाओं को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार बच्चन की अध्यक्षता में विधिक सेवा सदन में जागरूकता शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मुंसिफ आदि द्वारा मानवाधिकार के प्रति जागरूकता के विषय पर जानकारी दी. तत्पश्चात प्राची कुमारी (खेल), सलोनी सिंह ( शिक्षा), उपासना कुमारी ( चिकित्सा), शिखा गुप्ता ( विधि) तथा आरती साहु ( विधि) को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार बच्चन द्वारा सम्मानित किया गया. प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार द्वारा सम्मानित होने वाले सभी महिलाओं को भविष्य में आगे बढ़ने और अपने राज्य एवं देश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी गयी. कहा कि प्राधिकार हमेशा उनकी मदद करने के लिए सदैव तत्पर है. कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश सह परिवार न्यायालय मनोज कुमार द्विवेदी, एडीजे संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार 2, पुष्पम् कुमार झा, प्रभाकर झा, न्याय मंडल के न्यायिक पदाधिकारी, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद यादव एवं सचिव नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, मानवाधिकार के विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र कुमार, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, एलएडीसी आदि उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंडल कारा, पर्यवेक्षण गृह व श्यामलाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel