खगड़िया. प्रखंड संसाधन केंद्र अलौली के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार को शिक्षक संघ द्वारा सम्मानित किया गया. प्रखंड इकाई शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने बीइओ कन्हैया कुमार को फूल, माला, बुके, चादर एवं डायरी भेंट कर सम्मानित किया. शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा डीए, एरियर, स्नातक प्रोन्नति, फिक्सेशन, एवं स-समय शिक्षकों का वेतन भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बारीकी से सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए निदान करने का आश्वासन दिया. बीईओ ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, समय पर अनुपस्थिति विवरणी प्रधानाध्यापक द्वारा जमा करवाने, शिक्षा सेवक द्वारा सही ढंग से कार्य लेने, वर्ग शिक्षकों द्वारा होम वर्क देने एवं डायरी में जांच करने की बात कही. बताया गया कि हर हाल में शिक्षकों द्वारा बच्चों के स्तर को सुधार करना है. मौके पर प्रतिनिधि मंडल में प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार, जिला कोषाध्यक्ष मनीष प्रियदर्शी, बिपुल कुमार विहंगम, मृत्युंजय कुमार निराला, दिनेश हिमांशु, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, चुनचुन पासवान, शिवेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

