बीते चार दिसंबर को बजी इस साल की शादी-विवाह की आखिरी शहनाई गोगरी. अगले लगभग डेढ़ महीना तक विवाह समारोहों पर विराम लग गया है. क्योंकि जनवरी महीना शुभ लगन के लिहाज से लगभग खाली रहेगा. गोगरी के भोजुआ निवासी प्रकांड ज्योतिषाचार्य डॉक्टर शुभम सावर्ण के अनुसार, पौष-खरमास और अन्य ज्योतिषीय कारणों से जनवरी में कोई बड़ा शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है. जिसके कारण पूरे माह शादी-विवाह के आयोजन बंद रहेंगे. वाराणसी व मिथिला पंचांग के अनुसार, दिसंबर में केवल कुछ चुनिंदा लगन थे. चार दिसंबर के बाद अगला बड़ा शुभ मुहूर्त 29 जनवरी को आयेगा. वह भी सिर्फ एक दिन के लिए, इसके बाद फरवरी शुरुआत से ही शुभ मुहूर्त की भरमार होगी. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर सावर्ण बताते हैं कि फरवरी व मार्च महीनों में विवाह कार्यक्रमों की रौनक लौटेगी. नवादा जिले में बड़ी संख्या में शादियां होंगी. फरवरी में वाराणसी पंचांग 3 से 26 तारीख तक लगातार शुभ मुहूर्त है. जबकि मिथिला पंचांग के अनुसार भी 5, 6, 8, 15, 19, 20, 22, 25 व 26 फरवरी को शुभ लगन बन रहे हैं. शादी-विवाह के कारोबार से जुड़े लोग मानते हैं कि फरवरी-मार्च में जिले में बैंड-बाजा, कैटरिंग, मैरिज हॉल और सजावट का काम चरम पर रहेगा. मार्च माह में भी दोनों पंचांगों में कई दिनों तक विवाह योग्य मुहूर्त उपलब्ध हैं. जिससे जिले में एक बार फिर शादी समारोहों की हलचल बढ़ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

