9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 करोड़ रुपये की लागत से संसारपुर में बनेगा अटल कला भवन

संसारपुर में 19 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होने वाली अटल कला भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं रहेगी

एक साथ 620 लोग बैठकर कार्यक्रम का लें सकेंगे आनंद

खगड़िया. सदर प्रखंड के संसारपुर में अटल कला भवन का निर्माण किया जायेगा. अटल कला भवन में एक साथ 620 लोग बैठक कार्यक्रम का आनंद लें सकेंगे. जिला का पहला छह सौ बीस सीट का प्रेक्षागृह बनाया जायेगा. बताया जाता है कि संसारपुर के बांध के समीप भवन निर्माण विभाग की जमीन पर अटल कला भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा भवन निर्माण से एनओसी मिलने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. संसारपुर में 19 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होने वाली अटल कला भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं रहेगी. अटल कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंग शाला, गीत संगीत सहित सभी प्रकार के कला के लिए उपयोग किया जायेगा. जिले का पहला सबसे बड़ा एडोटिरियम निर्माण किये जाने की प्रक्रिया शुरु किये जाने से कला क्षेत्र से जुड़े लोगो प्रसन्नता व्यक्त की है.

अत्याधुनिक सुविधा युक्त होगा अटल कला भवन

बताया जाता है कि कला प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से अटल कला भवन का निर्माण किया जायेगा. यह भवन पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मॉडल पर बनाया जायेगा. संसारपुर में चिन्हित किये गये जमीन पर निर्माण होने वाली अटल कला भवन लंबाई तीन सौ मीटर व चौड़ाई दो सौ मीटर होगी. कला सांस्कृतिक एवं युवा विभाग की कला भवन योजना के तहत अटल कला भवन बनाया जा रहा है. जिस पर 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार रुपये खर्च किये जायेगे.

आम्रपाली कला केंद्र का किया जाएगा निर्माण

वर्तमान समय में किराया के मकान चल रहे आम्रपाली कला केंद्र के लिए भी भवन का निर्माण किया जायेगा. आम्रपाली कला केंद्र में युवक व युवतियों को गीत संगीत व नृत्य का प्रशिक्षण सरकारी स्तर पर दिया जायेगा. ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियोजित किया जायेगा.

कहते हैं कला सांस्कृतिक पदाधिकारी

कला सांस्कृतिक पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा अटल कला भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है. एनओसी मिलते ही अटल कला भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel