21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा किनारे मथार दियारा में मिनीगन फैक्ट्री का संचालन कर रहे मुंगेर का पांच कारीगर गिरफ्तार

मुफ्फसिल थाना पुलिस, डीआईयू, एसटीएफ (एसओजी-01) पटना एवं आर्म्स सेल 04 टीम के संयुक्त कार्रवाई में गंगा नदी के किनारे मथार दियारा में छापेमारी की गयी.

एसटीएफ व मुफ्फसिल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनीगन फैक्ट्री का हुआ उद्दभेदन

………..

04 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 10 खाली मैगजीन, 08 साइकिल का फोक, 02 ड्रिल मशीन, 25 रेती बरामद

खगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा में गंगा किनारे वर्षों से संचालित मिनीगन फैक्ट्री का उद्दभेदन किया गया. पुलिस ने पांच कारीगर व तस्कर को गिरफ्तार किया. मंगलवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि मुफ्फसिल पुलिस, डीआईयू एवं एसटीएफ टीम के संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का सफल उद्दभेदन किया गया. कारीगर व तस्कर को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान किया जा रहा है. इसी क्रम में मुफ्फसिल थाना पुलिस, डीआईयू, एसटीएफ (एसओजी-01) पटना एवं आर्म्स सेल 04 टीम के संयुक्त कार्रवाई में गंगा नदी के किनारे मथार दियारा में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि अवैध अग्नेयास्त्र के निर्माण में उपयोग किये जाने वाली सामग्री बरामद किया गया. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 169/25 दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

मुंगेर के मिर्जापुर वरदह का है कारीगर व तस्कर

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये पांच कारीगर व तस्कर मुंगेर मुफ्फसिल क्षेत्र के मिर्जापुर वरदह का करने वाला है. स्थानीय लोगों द्वारा तस्कर को संरक्षण दिया जा रहा था. उन्होंने बताया मिर्जापुर गांव निवासी मो. तबरेज उर्फ तम्मों पिता मो मुस्ताक, मो. रिंकू उर्फ फैयाज के पिता मो. मुस्ताक, मो. आफताब आलम पिता स्व. मो. इस्लाम, मो. वसीम पिता स्व. मो. नियाजू साठ तथा तौफिर वार्ड संख्या 09 निवासी उमेश कुमार यादव पिता गणपत यादव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि 04 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 10 खाली मैगजीन, 08 साइकिल का फोक, 02 ड्रिल मशीन, 25 रेती 25, 15 वर्मा (ड्रिल करने वाला), 06 बेस मशीन, 02 बाइस 02, 09 हेक्सा ब्लेड-09, 02 हथौड़ा बरामद किया गया. छापेमारी दल में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel