15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनकनी बढ़ते ही चौक-चौराहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर की गयी अलाव की व्यवस्था

बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए नगर परिषद द्वारा मंगलवार को शहर के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी.

खगड़िया. बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए नगर परिषद द्वारा मंगलवार को शहर के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर अलाव जलाया गया, ताकि देर रात सड़कों पर काम करने वाले मजदूर, रिक्शा एवं ठेला चालक, फुटकर व्यवसायी, राहगीर और अन्य जरूरतमंद नागरिकों को ठंड से राहत मिल सके. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. नगर परिषद के इस निर्णय को जनहित की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. नगर सभापति अर्चना कुमारी के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन मार्ग, भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा उन स्थानों की पहचान की है, जहां देर रात अधिक लोग मौजूद रहते हैं. इन स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पूरे शीतकालीन मौसम भर जारी रहेगी.

नगर सभापति ने कहा कि नगर परिषद का कर्तव्य है कि शहर में कोई भी नागरिक ठंड से परेशान न हो, इस दिशा में हर संभव कदम उठाया जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह व्यवस्था आवश्यकता के अनुसार बढ़ाई जाएगी. नगर परिषद पूरी तत्परता से निगरानी करेगी. नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि टीम को नियमित रूप से शहर का निरीक्षण करने, अलाव की स्थिति की मॉनिटरिंग करने और जरूरत पड़ने पर नए स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि नागरिकों से प्राप्त सूचना और सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा. जहां भी आवश्यकता होगी, वहां तुरंत अलाव की व्यवस्था की जाएगी. अलाव सुरक्षित तरीके से जलाए जाय. आस-पास की जगहों को भी स्वच्छ रखा जाय. ताकि जनहित के साथ-साथ सुरक्षा मानकों का भी पालन सुनिश्चित हो सके.

अलाव के लिए आपदा विभाग ने आवंटित किये चार लाख रुपये

बताया जाता है कि आपदा प्रबंधन द्वारा शीतलहर से बचाने के लिए प्रर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी शहरी एवं अर्द्ध शहरी स्थानों पर करने का आदेश दिया गया. बताया जाता है कि जहां अधिक से अधिक असहाय लोग निवास करते हैं या एकत्र होते हैं जैसे धर्मशाला, अस्पताल परिसर, रैन बसेरा, मुसाफिर खाना, ई-रिक्शा एवं टमटम पड़ाव, चौराहा, रेल, बस स्टैंड आदि जगहों पर अलाव जलाया जाएगा. इसके लिए आपदा विभाग ने चार लाख रुपये आवंटित किया गया है. बताया जाता है कि अलाव के लिए अलौली, चौथम को 50-50 हजार रुपये, बेलदौर, गोगरी, खगड़िया तथा परबत्ता प्रखंड को 70-70 हजार रुपये तथा मानसी प्रखंड को 20 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं.

जनहित के कार्यों को मिलेगी सर्वोच्च प्राथमिकता : अर्चना कुमारी

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि यदि किसी स्थान पर अलाव की आवश्यकता हो या ठंड से राहत की जरूरत दिखे, तो तत्काल सूचना दें. जरूरत पड़े तो मोबाइल नंबर 9430238691 पर संपर्क कर संबंधित जानकारी दें. नगर सभापति ने कहा कि जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को असुविधा नहीं होने दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel