10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह आयोजित कर 1199 अध्यापकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र

जिसमें से 34 शिक्षक नियुक्ति पत्र के लिए नहीं पहुंच पाये. इसलिए 1199 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

जिप अध्यक्ष, डीएम व डीईओ ने बाजार समिति मैदान में बांटा नियुक्ति पत्र

खगड़िया. स्थानीय बाजार समिति मैदान में रविवार को बीपीएससी से चयनित विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र समारोह आयोजित कर वितरण किया गया. नियुक्ति पत्र का वितरण जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, डीएम अमित कुमार पांडेय, डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड, डीपीओ स्थापना निशीथ प्रणीत सिंह, एसएसए डीपीओ शिवम द्वारा चिह्नित 30 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. अन्य विद्यालय अध्यापकों को अलग-अलग बने 12 काउंटर पर नियुक्ति पत्र दिया गया. बताया जाता है कि बीपीएससी द्वारा अनुशंसित टीआरई श्री उत्तीर्ण व काउंसिलिंग पूरी कर चुके कुल 1233 अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने के लिए बुलाया गया था. जिसमें से 34 शिक्षक नियुक्ति पत्र के लिए नहीं पहुंच पाये. इसलिए 1199 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र पाने से वंचित रहे विद्यालय अध्यापक को औपबंधिक नियुक्ति पत्र डीईओ कार्यालय से प्राप्त करने के लिए कहा गया. बाजार समिति मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से राज्य स्तरीय पर गांधी मैदान पटना में चल रही समारोह का लाइव प्रसारण किया गया. अध्यापकों ने राज्य स्तरीय लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का संबोधन सुना. इस दौरान डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें स्कूल में अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाने की बात कही. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर खगड़िया को शिक्षा में ऊंचाई पर लाने की बात कही.

रात में हुई शादी सुबह मिला नियुक्ति पत्र

बाजार समिति मैदान में नियुक्ति पत्र लेने के लिए लाल जोड़े में एक नव विवाहिता अपने पति के साथ पहुंची थी. विवाहिता को उनके पति के साथ मंच पर बुलाकर जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. नव विवाहिता मौसम कुमारी नियुक्ति पत्र पाकर काफी उत्साहित थी. बताया गया कि एक दिन पहले बीते आठ मार्च को उनकी शादी हुई है. शादी के अगले दिन नियुक्ति पत्र लेकर अपने ससुराल जा रही हूं. वो भी अपने पति के साथ समारोह में नियुक्ति पत्र मिलना खुशी की बात है.

पांचवीं तक के 806 अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र

बीपीएससी अंतर्गत टीआरई से काउंसिलिंग पूरी कर चुके 1233 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र जारी किया गया. जिसमें कक्षा एक से पांचवीं तक में 806 शिक्षक शामिल हैं. वहीं कक्षा छह से आठवीं तक में 234 शिक्षक, कक्षा नौवी से दशवीं तक में 126 शिक्षक व कक्षा 11 वीं से 12 वीं तक में 67 विद्यालय अध्यापक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel