7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुंभा गांव के लाल ने बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

अलौली प्रखंड के शुंभा गांव के छात्र अनुकल्प सिंह ने बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया.

खगड़िया. अलौली प्रखंड के शुंभा गांव के छात्र अनुकल्प सिंह ने बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया. शुंभा गांव निवासी अनुकल्प सिंह कोशी सेंट्रल स्कूल के छात्र हैं. उनकी उपलब्धि से शुंभा गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. उनके पिता ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बच्चे की शिक्षा और प्रतिभा से कभी समझौता नहीं किया. माता-पिता का अटूट विश्वास और अनुकल्प की निरंतर मेहनत ने इस सफलता की असली नींव है. विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार चौहान ने कहा कि अनुकल्प की यह सफलता पूरे केसीएस परिवार के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने बताया कि अनुकल्प छठी कक्षा से ही कोशी सेंट्रल स्कूल में मेडिकल की तैयारी शुरू करेगा. इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक मिलकर उसे बेहतर शैक्षणिक मार्गदर्शन, नियमित अभ्यास और मानसिक मजबूती प्रदान करेंगे. कहा कि कोशी सेंट्रल स्कूल का उद्देश्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक दिलाना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, खेल, कला और संस्कार पर विशेष ध्यान देना है. अनुकल्प की यह सफलता यह प्रमाणित करती है कि कोशी की मिट्टी में प्रतिभा, आत्मविश्वास और बड़े सपने देखने की हिम्मत कूट-कूट कर भरी है. गांव से निकलकर राज्य स्तर पर पदक जीतना आने वाली पीढ़ी के लिए एक मजबूत प्रेरणा है. अनुकल्प सिंह की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, सहपाठी, अभिभावक एवं बिहार डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन परिवार ने उन्हें बधाइयां दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel