बेलदौर. थाना क्षेत्र की बोबिल पंचायत के वार्ड 11 में घरेलू विवाद से आक्रोशित होकर एक छात्रा ने जहर खा लिया. इसकी भनक लगते ही परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल तिलाठी चौक में भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी. घटना रविवार के अपराह्न की बताई जा रही है. पीड़ित छात्रा की पहचान बोबिल पंचायत के वार्ड 11 निवासी शंभु साह के पुत्री रिंकी कुमारी के रूप में की गयी है. पीड़िता ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है. हालांकि, घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

