खगड़िया. प्रधानमंत्री आवास योजना के पहली किश्त की राशि बुधवार को लाभुकों को दी गयी है. पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पहली किश्त की सहायता राशि जारी की गयी है. समाहरणालय के एनआइसी कक्ष से सिंगल क्लिक के जरिए राशि वितरित की गयी. बताया जाता है कि जिले में 9594 लाभुकों को पीएम आवास योजना की स्वीकृति मिली थी, जिसमें से 8242 लाभार्थियों के खाते में 40 हजार रुपये प्रति लाभार्थी की दर से कुल 32.96 करोड़ रुपये भेजे गये. मालूम हो कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 401 पीएम आवास पूरे हो चुके हैं. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे और उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने प्रतीकात्मक रूप से 5-5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र और आवास की चाबी सौंप दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

